Sam Billings not sure about his position in England Team after Ben Stokes comeback| Oneindia Sports

2020-09-13 72

Sam Billings has admitted he is unlikely to keep his place in the England one-day side, no matter how many runs he scores against Australia. The 29-year-old Kent batsman scored his maiden ODI century as he hit 118 in a losing cause at Emirates Old Trafford on Friday and impressed against Ireland earlier in the summer, but with Ben Stokes still to return for Eoin Morgan's side, it is difficult to see how he stays in the team.

इंग्लैंड टीम इतनी मजबूत है. कि कई खिलाड़ियों का करियर इस चक्कर में बर्बाद हो रहा. मौका ही नहीं मिल रहा है तो कोई खेलेगा किस नम्बर पर. टीम में एक से एक धुरंधर बल्लेबाज हैं. जिनको टीम से हटाया ही नहीं जा सकता है. नम्बर एक से लेकर ग्यारह तक, इंग्लैंड की टीम में बेस्ट खिलाड़ी भरे पड़े हैं. और बेंच स्ट्रेंथ तो काफी मजबूत. कई ऐसे बेहतरीन प्लेयर्स हैं जो सिर्फ अपने मौके का इन्तजार करते हैं. बावजूद नहीं मिल पाता. इस समय इंग्लिश टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो ये मानता है कि शतक लगाने के बावजूद उन्हें आगे मौका नहीं मिलने वाला. नाम है सैम बिलिंग्स. इंग्लैंड के इस मिडिल आर्डर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगा दिया.

#SamBillings #ENGvsAUS #BenStokes